तिरंगा
*********** तिरंगा *********
**************************
तिरंगा मेरे देश की है शान दोस्तों,
जन गण की है आन- बान दोस्तो|
देशभक्तों ने थी निज जान वार थी,
जीवन की खुशियाँ भी थी वार थी,
कुर्बानियों ने बढ़ाया हैं मान दोस्तो|
तिरंगा मेरे देश की है शान दोस्तो|
शहादत के लाल लहू से रंगा हुआ,
शहीद़ों की दीवानगी में मंढा सुआ,
होना नहीं चाहिए अपमान दोस्तो|
तिरंगा मेरे देश की है शान दोस्तो|
हरा,सफेद,केसरिया ये तीन रंग है,
हरियाली,सच्चाई,वीरता के संग मैं,
अशोक चक्र में छिपा काल दोस्तो|
तिरंगा मेरे देश की है शान दोस्तो|
झंडा भारत देश का कभी न झुके,
रुतबा ये मेरे देश का कभी न रुके,
विश्व-पटल पर बढे़ सम्मान दोस्तो|
तिरंगा मेरे देश की है शान दोस्तो|
आजादी के साज़ में है सजा हुआ,
ये देशभक्ति के राग में रमा सुआ,
मनसीरत की है जिंद जान दोस्तो|
तिरंगा मेरे देश को है शान दोस्तों|
तिरंगा मेरे देश की है शान दोस्तों|
जन गण की है आन बान दोस्तों|
**************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)|