तिरंगा
जगत में निराला तिरंगा हमारा
मधुर गान प्यारा ये जय हिंद नारा
ये केसरिया साहस की कहता कहानी
ये रँग श्वेत सद्भाव की है निशानी
हरा रंग खुशहाली को है बताता
तो ये चक्र भी न्याय का पथ दिखाता
सभी उन शहीदों को श्रद्धा नमन है
जिन्होंने तिरंगे का ओढ़ा कफ़न है
है भारत की माटी हमें जैसे चन्दन
लगा भाल इसको करें माँ का वंदन
जरूरत पड़ी तो कटा सर भी लेंगे
मगर इस तिरंगे को झुकने न देंगे
10-08-2018
डॉ अर्चना गुप्ता