तिरंगा हाथ में लेकर
बसन्ती चोला रँगवायें तिरंगा हाथ मे लेकर
फिदा ये जान कर जायें तिरंगा हाथ मे लेकर
खिलायें फूल खुशियों के बहायें प्रेम की नदियाँ
वतन में अम्न उपजायें तिरंगा हाथ मे लेकर
विदेशों की जगह अपने वतन को प्राथमिकता दें
नये बदलाव कुछ लायें तिरंगा हाथ मे लेकर
लगायें नारे वन्दे मातरम जय हिंद के मिलकर
खड़े हो गान हम गायें तिरंगा हाथ मे लेकर
किले पर लहलहाता ध्वज तोपों की सलामी ले
खुशी में हम भी लहरायें तिरंगा हाथ में लेकर
है ये वरदान हमने जन्म भारत वर्ष में पाया
हम अपने पर ही इतरायें तिरंगा हाथ मे लेकर
बढ़ाता ‘अर्चना’ हिम्मत जवानों को ये सीमा पर
बढ़ाते वो कदम जायें तिरंगा हाथ मे लेकर
14-08-2018
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद