तिरंगा लगाना तो सीखो
भारत देश ऐसा है ,
पता ही है आपको, कैसा है
भेड़ चाल की लोगों में
बहुत भरमार है
और शोर ही शोर है !!
गौर से देखो तभी पता लगेगा
कि कितना कोई तिरंगे का
कर रहा अपमान है
वो ऐसे अनपढ़ है , जो
आज भी इस के रंगों से अनजान है !!
केसरी कर दिआ नीचे
और हरे को कर दिआ उप्पर
कैसे न कहूं की यह
कितना अभी भी अनजान है !!
लगा दिआ झंडा जैसे भी लगाया
न जाने किस गुरु से सीख के आया
खुद में भरी हुई है गफलत
बता दो सीधा कर लो, पर नहीं ,
वो समझता इस में खुद की शान है !!
बड़े बड़े निराले भरे पड़े हैं
कहते खुद को हम हैं देश के रखवाले
तिरंगे का अपमान मत करो
इस को कैसे लगाना है
जरा थोड़े से हो जाओ शिक्षित
तभी तो बढ़ेगी हम सब की शान है !!
अजीत कुमार तलवार
मेरठ