तितली रानी
तितली रानी तुम्हें देखकर बिटिया मेरी खुश हो जाती
रंग बिरंगे पंखों वाली तितली देख वह बहुत इठलाती
कभी उछलती कभी मचलती बिटिया मेरी हंसती गाती
तितली रानी तुम्हें देखकर बिटिया मेरी खुश हो जाती
फूलों पर तुम्हें बैठा देख पकड़ने तुमको जाती है
तितली रानी फिर भी तुम उसके हाथ ना आती हो
तितली रानी तुम्हें देखकर बिटिया मेरी खुश हो जाती