तितली रानी
???????
तितली रानी तितली रानी
पास हमारे आओ ना।
तितली रानी राज खुशी का
हमको भी बतलाओ ना।
???????
तितली रानी किस मस्ती में
क्यारी क्यारी घूम रही हो?
बारी बारी फूल फूल को
चूम रही हो झूम रही हो।
तितली रानी जो गाती हो
तुम फूलों के कानों में।
गीत तुम्हारा झलक रहा है
फूलों की मुस्कानों में।
चाह रहे हम भी मुस्काना
हमको गीत सुनाओ ना।
तितली रानी तितली रानी
हमको दोस्त बनाओ ना।
???????
रंग चुराती हो फूलों से
या उनमें रँग भरती हो ?
तुम चुपके चुपके फूलों से
कुछ बातें भी करती हो ?
अपने कुछ रँग देकर हमसे
सादे सपने लेलो ना।
कुछ बातें हमसे भी कर लो
साथ हमारे खेलो ना।
तुम ढूंढ़ो जब हम छिप जाएँ
हम ढूँढें, छिप जाओ ना।
तितली रानी छुपन छुपाई
हमको साथ खिलाओ ना।
????????
हम तो फूलों से ही मिलने
फुलवारी में आते हैं।
तुम्हें देखते ही लेकिन
मन में गुच्छे खिल जाते हैं।
फूल तुम्हें भी अच्छे लगते
फूल हमें भी भाते हैं।
वे तुमको कैसे लगते जो
तोड़ इन्हें ले जाते हैं ?
प्रश्न बहुत हैं पास हमारे
उत्तर तुम बन जाओ ना।
तितली रानी! हम बच्चों पर
अपने रंग जमाओ ना।।
????????
संजय नारायण