ताजा समाचार है
ताजा समाचार है?
लूट खसोट चोरी हत्या और बलात्कार है
नेताओं की बदजुबानी और भ़ष्टाचार है
चुनावी चिल्ला पों की आई बहार है
सड़क दुघर्टनाओं में, उजड़ रहे परिवार है
गरीब के पेट पर, मौसम की मार है
जाड़े के दिनों में,धूप से हुआ प्यार है
लोग जनता को, जाति धर्म भाषा रंग में बांटते हैं
वोटों की फसलें काटते हैं, प्रमुख समाचार हैं
कोई कहता है,हम ईमानदार हैं, आप कहते हैं कट्टर ईमानदार हैं
हमाम में सब नंगे हैं, जनता का विचार है
विश्व के देशों ने गुट बना लिए हैं
अपने अपने स्वार्थ अपना लिए हैं
कुछ लड़ रहे हैं, कुछ लड़ा रहे हैं
जंगें हो रही हैं, कुछ लड़ने को तैयार हैं
विश्व के गरीब अविकसित देश परेशान हैं
सप्लाई चेन बाधित, मंहगाई का शोर है
समाज को फिकरों में बांट दिया है
धर्म अंधता आतंकवाद चहुंओर है
मर रही है मानवता, अनैतिकता घोर है
आज के प्रमुख समाचारों में, यही बातें हर ओर है
अच्छी खबरों की कमी, सनसनी का दौर है
फेंक न्यूज,पेड न्यूज, प्रोपगंडा,मिशन, फिक्सिंग
कुल मिलाकर आम जनता की किलिंग
इलेक्ट्रानिक प्रिंट सोशल मीडिया का टी आर पी पर जोर है
सूचना प्रौद्योगिकी का आया नया दौर है
विज्ञापन की दुनिया है, प्रेस हुआ व्यापार है
कई मरे कई घायल यही समाचार है
हर तरफ ही फैला हुआ दूषित विचार है
इन सभी हालातों कौन ज़िम्मेदार है
सोच कर हमें बताना, हैडलाइन समाचार है
आज सारी दुनिया का, यही समाचार है
सुरेश कुमार चतुर्वेदी