Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 Jun 2024 · 3 min read

*तरह-तरह की ठगी (हास्य व्यंग्य)*

तरह-तरह की ठगी (हास्य व्यंग्य)
_____________________________
ठगों की कई किस्में होती हैं । एक बात सब में खास है कि उनकी बोली बहुत मीठी होती है। सामने वाला आदमी ठगों की मीठी बोली के चक्कर में ऐसा फॅंसता है कि उसकी सोचने-समझने की शक्ति ही समाप्त हो जाती है। जो ठग कहता है, ठगा जाने वाला व्यक्ति उसी का अनुसरण करता है।

अगर ठग ने मोबाइल पर यह संदेश भेज दिया कि आपकी दस लाख रुपए की लॉटरी निकली है और यह संदेश मीठी बोली के द्वारा आया है; तो अगला आदमी उस मीठी बोली के चक्कर में ही फॅंस जाएगा। मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा, वह भी उसे बता देगा। दस लाख पाने के चक्कर में दस-पंद्रह हजार रुपए भी ठग को सौंप देगा। फिर बाद में जब ठगे जाने का पता चलता है, तब वह ठग की मीठी बोली को याद करता है और अपनी किस्मत को कोसता है। जब तक व्यक्ति ठग नहीं जाता, उसे अपने ठगे जाने का कोई एहसास नहीं होता। वास्तविकता तो यह है कि जिस समय व्यक्ति को ठगा जा रहा होता है; वह अपने आप को संसार का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति समझता है।

आए दिन ठग-दुल्हनें अपने पूरे ठग-परिवार के साथ दूल्हे के घर में विवाह करके प्रविष्ट हो जाती हैं और फिर रातों-रात गहने और नगदी लूटकर चंपत हो जाती हैं । फिर न ठग-दुल्हनों का पता चलता है, न उनके परिवार का पता चलता है। अंत में दूल्हा अपने को ठगा हुआ महसूस करता है।

विभिन्न सरकारी नौकरियों में ठगी खूब चलती है। व्यक्ति अपने आप को प्रभावशाली बताता है। उसका हाव-भाव देखकर भी यही लगता है कि यह सज्जन व्यक्ति हैं और भारत के एक सौ महान व्यक्तित्वों में से एक हैं । ठगा जाने वाला व्यक्ति अगले की बातों में आकर लाखों रुपए एडवांस में दे देता है। कई बार ठग फिर नजर ही नहीं आते। कई बार चोरी और सीनाजोरी अंदाज में मूंछों पर ताव देकर पीड़ित व्यक्ति के सामने से गुजरते हैं और चुनौती भरे अंदाज में कहते हैं कि हमारा जो बिगाड़ सकते हो, बिगाड़ लो। पीड़ित व्यक्ति ठगा की मीठी बोली को याद करता है और उस मीठी बोली से ठगे जाने पर अफसोस के अतिरिक्त और कुछ नहीं कर पाता।

छोटे-मोटे लोगों की तो छोड़िए, बड़े-बड़े नेता लोग चुनाव में टिकट प्राप्त करने के चक्कर में ठग जाते हैं। अगला व्यक्ति पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के साथ अपने फोटो की एल्बम दिखाता है और विश्वास दिला देता है कि एमएलए, एमपी का टिकट दिलाना उसके बाएं हाथ का खेल है। लोभी व्यक्ति अपने दाएं हाथ से ठग के दोनों हाथों मैं धनु राशि काम करने के लिए देता है। ठग वह धनराशि लेकर उसके बाद चंपत हो जाता है।

सरकारी ठेकेदार आमतौर पर सरकारी विभागों को ठगते हैं। मान लीजिए सड़क पर एक सौ रुपए खर्च होने हैं वे पचास रुपए खर्च करते हैं तथा पचास रुपए की ठगी कर लेते हैं। विभाग उनके पीछे-पीछे दौड़ता है। कई बार विभाग के अफसर भी ठगी में शामिल हो जाते हैं। तब समझ में नहीं आता कि ठेकेदारों और अफसर की मिली-भगत से हुई ठगी के पीछे कैसे दौड़ा जाए ! कुछ लोग दौड़ते हैं, लेकिन फिर बाद में पता चलता है कि वह भी ठगों के साथ मिल गए। अब दौड़ने वाले तीन हो गए। फिर चौथे व्यक्ति को मामले की जॉंच सौंपनी पड़ती है।

कई बार दुकानदार ग्राहक को ठगता है। माल खराब देता है। पैसे पूरे ले लेता है। कई बार ठग दुकानों पर जाते ही इसलिए हैं कि वह ठगी कर सके। दुकानदार सामान दिखाता है और ठग हाथ की सफाई दिखा देते हैं। सीसीटीवी कैमरे भी भला कितनी ठगी रोक सकते हैं !

ठगों को पहचानना मुश्किल है। उनकी न कोई खास वेशभूषा होती है, न चलने-फिरने का कोई अलग अंदाज होता है। उनका चेहरा-मोहरा भी कुछ भी हो सकता है। कई बार वह बिल्कुल साधारण व्यक्ति जैसे जान पड़ते हैं। कई बार उनका व्यक्तित्व असाधारण रूप से सम्मोहन पैदा करता है। वह किसी भी कोण से ठग नहीं जाने जा सकते ! वह ठग ही क्या है जो पता चल जाए कि ठग है। जब तक व्यक्ति ठगा नहीं जाता, तब तक वह ठग को अपना परम मित्र और शुभचिंतक मानता है। संसार में उसके लिए तब तक ठग से बढ़कर और कोई नहीं होता।
————————————-
लेखक: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451

1 Like · 145 Views
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

आज मैने तुमको कुछ इस तरह याद फरमाया…
आज मैने तुमको कुछ इस तरह याद फरमाया…
PRATIK JANGID
सात पात बिछाए मौजा
सात पात बिछाए मौजा
Madhuri mahakash
कभी कभी
कभी कभी
Mamta Rani
चुनाव का मौसम
चुनाव का मौसम
Sunny kumar kabira
life is an echo
life is an echo
पूर्वार्थ
"गुरु पूर्णिमा" की हार्दिक शुभकामनाएं....
दीपक श्रीवास्तव
"शुक्रिया अदा कर देते हैं लोग"
Ajit Kumar "Karn"
खालीपन – क्या करूँ ?
खालीपन – क्या करूँ ?
DR ARUN KUMAR SHASTRI
वो ही
वो ही
Ruchi Sharma
भगवद्गीता ने बदल दी ज़िंदगी.
भगवद्गीता ने बदल दी ज़िंदगी.
Piyush Goel
*जन्म-दिवस आते रहें साल दर साल यूँ ही*
*जन्म-दिवस आते रहें साल दर साल यूँ ही*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
वो जो मुझसे यूं रूठ गई है,
वो जो मुझसे यूं रूठ गई है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
एकाकीपन
एकाकीपन
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
* ऋतुराज *
* ऋतुराज *
surenderpal vaidya
घुटन
घुटन
निकेश कुमार ठाकुर
डर सा जाता है
डर सा जाता है
Dr fauzia Naseem shad
भगवान
भगवान
Anil chobisa
फिर क्यों मुझे🙇🤷 लालसा स्वर्ग की रहे?🙅🧘
फिर क्यों मुझे🙇🤷 लालसा स्वर्ग की रहे?🙅🧘
डॉ० रोहित कौशिक
मेरे पास कुछ भी नहीं
मेरे पास कुछ भी नहीं
Jyoti Roshni
*चढ़ता है अभिमान जब, करता सत्यानाश (कुंडलिया)*
*चढ़ता है अभिमान जब, करता सत्यानाश (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
बाण मां री महिमां
बाण मां री महिमां
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
3550.💐 *पूर्णिका* 💐
3550.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
उल्फत के हर वर्क पर,
उल्फत के हर वर्क पर,
sushil sarna
#साहित्य_में_नारी_की_भूमिका
#साहित्य_में_नारी_की_भूमिका
पूनम झा 'प्रथमा'
ट्रेन संख्या १२४२४
ट्रेन संख्या १२४२४
Shashi Dhar Kumar
ये दौलत ये नफरत ये मोहब्बत हो गई
ये दौलत ये नफरत ये मोहब्बत हो गई
VINOD CHAUHAN
ना मसले अदा के होते हैं
ना मसले अदा के होते हैं
Phool gufran
🗣️चार लोग क्या कहेंगे
🗣️चार लोग क्या कहेंगे
Aisha mohan
तनहा भी चल के देखा कभी कारवाँ में चल के
तनहा भी चल के देखा कभी कारवाँ में चल के
Kanchan Gupta
।।
।।
*प्रणय*
Loading...