तमन्नाओं के शहर
सोचनेवाले सोचते रहेंगे
कहनेवाले कहते रहेंगे
पर करनेवाले जो हैं
वो सोचते तो हैं,
कहते नहीं,
अपितु करते हैं
कि किसी ने
सच कहा है-
सिर्फ़ सोचने से
कहाँ मिलते हैं,
तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरूर !
सोचनेवाले सोचते रहेंगे
कहनेवाले कहते रहेंगे
पर करनेवाले जो हैं
वो सोचते तो हैं,
कहते नहीं,
अपितु करते हैं
कि किसी ने
सच कहा है-
सिर्फ़ सोचने से
कहाँ मिलते हैं,
तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरूर !