तकिया
तकिया_
बचपन सरसों की तकिया रखसिर सुडौल
किया जाता था|
बड़े प्यार से मां के द्वारा तकिया वह
सिया जाता था|
हुए बडे़ जब थोडे़ से
तकिया हुईफलदायी|
तकिया फेंक फेंक कर,
हम करने लगे लड़ाई|
भाई कहे गलती थी बहन की,
बहन कहे, गलत भाई|
तकिया नहीं बोल पाता कुछ|
उचित रीति से चुप्पी निभाई|
युवा पन में तकिये ने मित्रता
निभाई|
कठिन हुआ तब जब कि प्रौढावस्था
आई|
जिस तकिये ने अब तक उचित
रीति निभाई|
उस तकिये से वैद्य जी ने
दूरी सिखाई|
जिसने तकिया नहीं लगाया
वह अधिक दिनों तक जिया|
कहा वैद्य ने उस तकिये को,
जिसने अब तक साथ दिया| डा पूनम श्रीवास्तव { वाणी}