ये कैसी तकनीक
क्या बेहतर हो रहा जीवन
इस तकनीक के ज़माने में
जब प्रयोग हो रहा तकनीक का
बस दूसरों को सताने में
लगती नहीं थी सीमाएं अगर
युद्ध का कोई खतरा नहीं था
रहते थे चैन से सब, मिसाइल
अटैक का कोई खतरा नहीं था
फैलती थी जब भी महामारी कोई
किसी क्षेत्र तक ही सीमित रहती थी
तकनीक ने तो ला दिया दुनिया को पास
आती है महामारी तो
वो पूरी दुनिया में फैलकर रहती है
बन रहे विनाश के हथियार यहां बस
खुद को शक्तिशाली दिखाने के लिए
बन गई है बारूद का ढेर ये दुनिया आज
बची नहीं कोई सुरक्षित जगह जीने के लिए
दवाएं और इलाज भी इजाद हुए
लेकिन डर लगता है रसायनिक हथियार से
जैविक हथियार भी है सभी के पास
क्या फायदा हो रहा फिर ऐसी तकनीक से
गिराएगा कोई अणु बम दूसरे पर
खुद भी उसी से मिटा दिया जायेगा
ये तकनीक नहीं है सिर्फ किसी एक के पास
ये उसको सलीके से बता दिया जायेगा
चोट करके मानवता पर
कोई मसीहा नहीं कहलाएगा
तकनीक का ज़माना है
तकनीक से ही जवाब दिया जायेगा।