डॉ अरूण कुमार शास्त्री
डॉ अरूण कुमार शास्त्री
एक अबोध बालक
अरूण अतृप्त
मंदिर के अंदर जो पैसा लिया जाता उसे दान दक्षिणा की उपमा देते हैं।
मन्दिर के बाहर जो पैसा लिया जाता उसे भीख मांगने की संज्ञा देते हैं।
पैसा लिया मांग कर लिया देने वाला एक। उसके द्वारा प्रदत्त अर्थ मुद्रा एक कारण भी एक अपने निज स्वार्थ के लिए दिया। किसी न किसी इच्छा के चलते दिया। दोनों ही स्थान पैसा लेने वाला प्रभु के नाम से ले रहा फिर ये भेद क्यों ।