डिजिटलाइजेशन
डिजिटलाइजेशन आज सदी की
महती आवश्यकता है
जीवन के हर क्षेत्र में इसकी
सब को बहुत जरूरत है
आज आधुनिक भारत ने अपने
इस ओर कदम बढ़ाए हैं
जहां-जहां उपयोग किया है
कीर्तिमान नए बनाए हैं
एक क्लिक पर हितग्राही के
पैसे खाते तक आए हैं
सूचना प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग से
भ्रष्टाचार मिटाएगा
भ्रष्टाचारी और बिचौलियों का
नामोनिशान मिटाएगा
ज्ञान विज्ञान और सूचनाएं
जन जन तक पहुंचेंगीं
अंतिम व्यक्ति की आकांक्षाएं
शीघ्र ही पूरी होगीं
शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा पर इसका
व्यापक असर पड़ेगा
व्यवसाय व्यापार सब आसान बनेगा
खेती और किसानी मौसम
घर बैठे जान सकेगा
घर में बैठे-बैठे व्यक्ति
अपना काम करेगा
नहीं लगेंगे दफ्तर के चक्कर
सबका समय बचेगा
काले धन का देश दुनिया में
दुरुपयोग घटेगा
पूर्ण रूप से डिजिटल भारत का
दुनिया में मान बढ़ेगा
ट्रांसपेरेंसी आ जाएगी
टैक्स कलेक्शन बढ़ेगा
पूरे होंगे जन-जन के सपने
भारत विकसित राष्ट्र बनेगा
सुरेश कुमार चतुर्वेदी