“डर बैलट पेपर का”
मानव के लिए पृथ्वी परीक्षाओं की धरा है,
क्योंकि मानव जीवन परीक्षाओं से भरा है।
परीक्षा से पार पाने के जतन चलते रहते हैं,
टिप्स देने वाले पग-पग पर मिलते रहते हैं।
स्टूडेंट्स को टिप्स देने वालों की भरमार होती है,
जैसे उनकी टिप्स से ही उनकी नैया पार होती है।
टिप्स से पहले कठिनाई पूछी जाती है,
तथानुसार ही टिप्स की लिस्ट आती है ।
कौन सा पेपर है कारण तुम्हारे डर का ?
जी ! मुझे तो डर सताता है ‘बैलेट पेपर’ का।