डरता हूँ मैं
डरता हूँ मैं
डरता हूँ मैं
वर्तमान से और
आने वाले कल से
डरता हूँ मैं
रूढ़िवादी विचारों से
अंधविश्वास से उपजे
गलियारों से
डरता हूँ मैं
भृष्ट राजनीतिक विचारों से
समाज में पनप रही
आधुनिकता की बर्बरतापूर्ण जड़ों से
डरता हूँ मैं
क्रूर होती आधुनिक पीढ़ी से
असभ्य आचरण की ओर बढती
युवा पीढ़ी से
डरता हूँ मैं
उस बचपन से
जो आंसुओं की छाँव में
पलता हो
अनैतिक कर्मों में लिप्त
मानव से
डरता हूँ मैं
उस यौवन से
जहां सब कुछ गलत
होते हुए भी
सही लगने लगे
डरता हूँ मैं
उस तूफां से
जो असमय ही
काल बन
डस लेता है सबको
डरता हूँ मैं
उस शिक्षा प्रणाली से
जो आधुनिक विचारों के साथ
आगे बढ़ने को प्रेरित तो करे
किन्तु
नैतिक मूल्यों के बीज न बो सके
डरता हूँ मैं
उस देश से
जो अपनी संस्कृति व संस्कारों को
संजो न सके
डरता हूँ मैं
उस जीवन से
जो जीवन मूल्यों की
कीमत न समझे
डरता हूँ मैं
मैं डरता हूँ
इसीलिए कि मैं
चिंतनशील प्राणी हूँ
सुसंस्कृत विचार
सुसंस्कारित व्यवहार
मेरी जीवन शैली है
मेरी पूँजी है
जो मुझे प्रेरित करती है
कि मानव
मानवपूर्ण व्यवहार की कठपुतली हो
आदर्शों की गंगा बहाना
जिसका कर्तव्य हो
सभी समाज का निर्माण
जिसके जीवन की परिणति हो
मैं ऐसा मानव चाहता हूँ
मैं ऐसे मानव की
संकल्पना के साथ जीता हूँ
मैं ऐसे मानव की
संकल्पना के साथ जीता हूँ