“टी शर्ट”
“टी शर्ट”
लाल, नीली, हरी, पीली, काली और गुलाबी
भिन्न भिन्न रंग रुपों में बाजार में पाई जाती
छोटी, बड़ी, सादा, फैंसी या फिर ये है रंगीन
नाम तुम पूछो इसका तो टी शर्ट कही जाती,
कोई पहने ढीली ढाली तो कोई पहने टाईट
किसी किसी को तो ये बिल्कुल तंग सुहाती
मीनू को अच्छी लगती आरामदायक टी शर्ट
पूमा कंपनी हमेशा से ही फेवरेट बन जाती,
कोई पहनता बिल्कुल साधारण सी टी शर्ट
किसी को तो हर दम फूल वाली मन भाती
कोई पहनता अपनी फोटो इस पर छपवाकर
किसी किसी को तो रंगीन टी शर्ट ही सुहाती,
बच्चों को अच्छी लगती कार्टून वाली टी शर्ट
युवा को भिन्न रंग और डिजाइन वाली भाती
लड़कियां चाहती सुर्ख गुलाबी पहनूं टी शर्ट
तपती गर्मी में तो ये सबकी चहेती बन जाती।