टिमटिम करते नभ के तारे
टिमटिम करते नभ के तारे
हमको क्या सिखलाते हैं?
सूरज-चंदा दूर गगन से
हमको क्या दिखलाते हैं?
प्यारी चिड़िया अपनी धुन में
बोलो क्या-क्या गाती है,
न्यारी-सी फूलों की क्यारी
सबको क्या सिखलाती है?
हाथी-हिरन-चीता-भालू,
साँप-छछूंदर-बंदर कालू
रहते हैं जंगल में कैसे ?
शोर मचाते कैसे-कैसे?
आसमान में उड़ने वाली
चिड़ियों की लम्बी-सी पाँती
सब मिलकर हैं हमें सिखाती
‘शक्ति मेलमिलाप से आती।’