सामाजिक न्याय के प्रश्न पर
राजा का बेटा
राजा क्यों रहे
भंगी का बेटा
भंगी क्यों रहे…
(१)
यहां किसी को
रोज़ी-रोटी की
आख़िर इतनी
तंगी क्यों रहे…
(२)
चमकाए क़ौम
जो महलों को
उसी की झोपड़ी
गंदी क्यों रहे…
(३)
जिनके श्रम से
यह देश चले
उनकी ज़िंदगी
बेढ़ंगी क्यों रहे…
(४)
सामाजिक न्याय
के प्रश्न पर
क़ानून की देवी
अंधी क्यों रहे…
(५)
दुनिया के मंचों
पर भारत की
कोई तस्वीर
नंगी क्यों रहे…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#गीतकार #शायर #lyrics #rebel
#politics #poetry #revolt #हक
#bollywood #हल्लाबोल #कविता
#सच #लार्डमैककाले #दलित #शूद्र
#आदिवासी #बहुजन #पिछड़ा #मेहतर