ज्ञान की खोज
ज्ञान की खोज
*************
ज्ञान की खोज में हम
मृगतृष्णा की तलाश जैसे
भटकते रहते हैं,
अपने अंदर झांकना तो नहीं चाहते हैं,
ज्ञान को लेना ही नहीं चाहते।
बस अपनी बेबसी का रोना रोते रहते हैं
इधर उधर भटकते रहते हैं
खुद को पीड़ित असहाय मानते हैं।
अब तो भटकना बंद कीजिए
अपने भीतर के ज्ञान के प्रकाश को
जीवन में उतार लीजिए
ज्ञान हमारे आपके भीतर है
बस उसे जीवन में उतार लीजिए,
ज्ञान की खोज में भटकना बंद कीजिए।
सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा, उत्तर प्रदेश
८११५२८५९२१
© मौलिक स्वरचित