जो लोग कर्म पर ध्यान न देकर केवल मुंगेरी लाल के हसीन सपने दे
जो लोग कर्म पर ध्यान न देकर केवल मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखा करते है वो जीवन में कभी भी अपने लक्ष्य को प्राप्त नही कर सकते।
जब ख्वाब कर्म पर हावी हो जाए तब व्यक्ति अपनी राह भटक जाता है।
मंजिल तो तब मिलती है कर्म ख्वाब के ऊपर हावी हो जाए।
RJ Anand Prajapati