*जो खान-पान में चूक गया, वह जीवन भर पछताएगा (राधेश्यामी छंद
जो खान-पान में चूक गया, वह जीवन भर पछताएगा (राधेश्यामी छंद )
—————————————-
जो खान-पान में चूक गया, वह जीवन भर पछताएगा
यदि शुद्ध रसोई चली गई, तो सोचो क्या रह जाएगा
जब भी जलपान करो पहले, सोचो क्या सत्व-प्रदाता है
क्या शुद्ध हाथ से बना हुआ, शुचि पात्रों में यह आता है
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451