जेब खाली हो गई तो सारे रिश्ते नातों ने मुंह मोड़ लिया।
जेब खाली हो गई तो सारे रिश्ते नातों ने मुंह मोड़ लिया।
जब मेरे मुफलिसी के दिन आए तो लोगो ने मेरा साथ ही छोड़ दिया।
पर इतिहास को दोबारा अपने नाम करने का में हुनर जानता हूं।
सिकंदर हूं मैं हारी हुई जंग को भी जीतना जानता हूं।
वो तो हम परीक्षण कर रहे थे तुम जैसे दोगले इंसानों का।
इक बात कान खोलकर सुन लो फरेब, मतलबी धन के लोलूप तुम जैसे से मैं कोई रिश्ता रखता भी नही हूं।
RJ Anand Prajapati