जुगनू (बाल कविता)
जुगनू(बाल कविता)
“”””””””””””‘””””””””””
कहा शेर ने दीवाली है
हम.भी दीप जलाएँ,
पूरा जंगल जगमग कर दें
इतने दीपक लाएँ
हाथी बोला गया जमाना
दिया-तेल-बाती का,
कौन जलाता दीपक अब
पहले वाला माटी का
कहा लोमड़ी ने तब
कैसे महंगी झालर लाएँ,
पैसे पास नहीं हैं
बिजली वाले बल्ब सजाएँ ?
तभी सैकड़ों जुगनू आए
आसमान में छाए
उन्हें चमकता देख जानवर
जंगल के मुस्काए।।
“”””””””””””””””””””””””””
रचयिता: रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451