जीवन संघर्ष
जी्वन संघर्ष
जैसे जीवन में दाल-आटे के लिऐ संघर्ष
वैसे ही डाटा ज्यादा मिले्गा उसका घर्षण
जीवन में परिवर्तन से नहीं डरना
जीवन में संघर्ष से नही कतराना
समय के साथ अनुभव लेना
समय के साथ तजुर्बा बाटना
क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा
हर वक्त क्यो सोचे की बुरा होगा
जीवन के रास्ते भी शुल भरे रहेंगे
जीवन की नौका भी धीरज रखकर पार करेंगे
जीवन में सुख समृद्धि भी आयेगी
लेकिन,
जीवन में कुछ के दर्द मिटाने बाकी हैं
जीवन में कुछ फ़र्ज निभाने बाकी हैं
जीवन में दान धर्म करने से पहले
जीवन में दिन दु:खी की सेवा करलें
जीवन में “भारतमाता” को खुशहाल देखना
जीवन में त्याग सेवा भाव रखना
क्यो कि जीवन ना रहता है
सिर्फ-सिर्फ अच्छी-अच्छी यादे ही रहती हैं
सिर्फ-सिर्फ अच्छी-अच्छी यादे ही रहती हैं
***
– राजू गजभिये