जीवन शैली
अब आधुनिक बोध से परे
अपने सांस्कृतिक अतीत में खोजने होंगे दीर्घजीवी जीवन के रहस्यमय बीज सूत्र जो दबे पड़े हैं पुरातन जीवन शैली की उपजाऊ मिट्टी में
जिसकी ऊपरी सतह पर
अब उग आए हैं कंप्यूटर मोबाइल
शराब आकर्षण विचार प्रदूषण
भोग विलास के विविध साधनों के
बड़े-बड़े छायादार वृक्ष
जिनमें फल लगे हैं
अनिंदा अशांति
चिंता भ्रांति
दुविधा और छल कपट के
जिनको खाने के लिए अभिशप्त है
नर नारी
बदले में हृदय रोग कैंसर
मधुमेह और अल्सर की
शक्ति पा रहे है और
मृत्यु स्वरूप
पौष्टिकता की ओर जा रहे हैं
@ओम प्रकाश मीना