जीवन मे माँ बाप की अहमियत
चाहे जितनी पूजा पाठ करो,तीर्थ करो हज़ार,
माँ बाप की सेवा बिन होता नहीं कभी उद्धार।
सब कुछ मिल जायेगा ,माँ बाप नहीं है मिलते,
मुरझा जाते है जो फूल, दुबारा नहीं वे खिलते।
माँ बाप के पास बैठने से दो फायदे अवश्य होते,
पहला आप बड़े न होते,दूजे माँ बाप बूढ़े न होते।
पकड़ लो हाथ माँ बाप के फिर किसी की जरूरत न पड़ेगी,
पकडे नहीं हाथ इनके,दुसरो के पाँव पड़ने की जरूरत पड़ेगी।
करो दिल से सजदा माँ बाप का तो इबादत लगेगी,
माँ बाप की सेवा तुम्हारी एक दिन अमानत बनेगी।
खुश नहीं होते माँ बाप,परिवार से वे अलग होकर,
खुश होते वे सदा,परिवार की एकता को देख कर।
माँ बाप की हमेशा सुनो,ऊपर वाला तुम्हारी सुनेगा,
उनको एक रुपया दोगे वो तुम्हें लाखो रूपये देगा।
अगर बोये पेड़ बबूल के,तो आम कहाँ से खाओगे,
जैसा माँ बाप के साथ करोगे वैसे ही तुम पाओगे।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम