जीवन बदल गया
जोड़ी कड़िया से कड़िया मैंने
कुछ सपने कुछ अपने लेकर
थी राह नई थे लोग नए
तब जीवन बदल गया।
कौन दोष दे उन हिस्सों को
जिन पर ना था बस अपना
जीवन की सच्चाई जाना
तब जीवन बदल गया।
परछाई बढ़ाने को निकले थे
बढ़ गया कद परछाई से
ईश्वर पर विश्वास जताया
तब जीवन बदल गया।
सीखा है ध्यान लगाना बघुले से
कुत्ते से सीखा रहना चौकन्ना
गुरु से सीखी विनम्रता यहां
तब जीवन बदल गया।।