जीवन की विफलता
जीवन की विफलता बनती है सफलता ।
योग्यता के साथ अनुभव अगर होता है ।।
जिसका स्वभाव शान्त सरल होता है ।
उसके व्यक्तित्व का प्रभाव अमिट होता है ।
मन में तब असंतोष मुखर होता है ।
कार्य जब कोई इच्छा के विरुद्ध होता है ।।
निःस्वार्थ शब्द में भी स्वार्थ छिया होता है।
वासना हो जिसमें वो प्रेम कहां होता है ।।
डाॅ फौज़िया नसीम शाद