जीवन की डोर
जीवन
एक अनसुलझी पहेली
उसे समझने की कोशिश करने का
सीधा सीधा अर्थ
यह है कि
एक सुलझे हुए आदमी का
जीवन की डोर में बेवजह
उलझना
खुद को एक भंवर में
फंसाना
खुद को एक दलदल में
धंसाना
खुद को ही गहरे सागर में
डुबाना
इसके रहस्यों को समझना
असम्भव है
बहुत जटिल कार्य है
एक आम आदमी की सोच से
परे
बेहतर विकल्प है
यह जो जीवन मिला है
इसे सरलता से,
सहजता से और
सुगमता से जियें
जीते जी
इसे जानने की या
इसके पार जाने की कोशिश
बिल्कुल न करें
जीवन की डोर
छोटी हो या बड़ी
खुशी खुशी
इससे बंधे रहे
हंसी खुशी
खेलते कूदते
एक बच्चे की तरह
प्रभु द्वारा प्रदत्त
इस अनमोल उपहार को
पल पल जीते रहे।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001