जीवन की कुछ सच्चाईयां
जीवन की कुछ सच्चाईयां
*******************
जमीन पर बैठ कर,क्यो आसमान को देखता है,
पंख अपने ही फैला,जमाना उड़ान को देखता है।
कमाई दूसरे की देखकर,क्यो कभी जलता है,
कमाई अपनी ही कर,उसी से काम चलता है।
बुराई मत कर किसी की,भगवान भी देखता है,
भला कर सभी का,भगवान उसी को देखता है।
बोए पेड़ बबूल के,आम कहां से तू खायेगा,
लगाया पेड़ खजूर का,छाया कहां से पाएगा।
अच्छे कर्मों का तू अच्छा ही फल सदा पाएगा,
बुरे कर्मों का नतीजा,सदा तेरे ही आगे आयेगा।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम