जीवन का आधार
जीवन का आधार
——————————-
जीवन का आधार प्रेम है ,
दिया गया आभार प्रेम है !
लैला की चलती हुई सांसें,
मजनूं का एतबार प्रेम है |
सीरी की आँखों का काजल
फरहाद की फरयाद प्रेम है !
हीर की दो सुन्दरतम अाँखें
रांझे का दीदार प्रेम है |
मीरा का वो गरल-प्याला ,
पद्मिनी का जौहर प्रेम है |
नागमति की विरह-वेदना ,
हाड़ी का बलिदान प्रेम है |
भगतसिंह का इंकलाब….
सैनिक का बलिदान प्रेम है |
झांसी की रानी का शौर्य ,
कलाम का विज्ञान प्रेम है |
सीता जी की अग्निपरीक्षा ,
राम का वनवास प्रेम है !
पन्नाधाय का तनय-त्याग ,
महाराणा का प्रण प्रेम है |
माँ का सारा मोह प्रेम है ,
दीपशिखा की अगन प्रेम है |
गौर से देखो तब तुम पाओ ,
जलते “दीप” की तपन प्रेम है ||
————————————–
डॉ० प्रदीप कुमार “दीप”