जीवन एक यथार्थ
जीवन एक संघर्ष है, यह सर्वविदित तथ्य है ,
यह असंभावित घटनाओं से परिपूर्ण सत्य है,
यह एक दिवास्वप्न की सुखद अनुभूति है ,
यह आकांक्षाओं एवं अभिलाषाओं की परिणति है,
यह समय के पटल पर क्षणों एवं पलों द्वारा
उकेरी कथा है ,
नियति के निर्मम वार से प्रभावित
मानवीय व्यथा है,
यह कभी अनसुलझा यक्ष प्रश्न बन जाता है ,
तो कभी दुःखों का संसार हो जाता है ,
यह असत्य के विरुद्ध धर्मयुद्ध है,
यह सत्य निष्ठा एवं सदाचार संकल्पित कर्मयुद्ध है,
यह बुद्धि एवं प्रज्ञा शक्ति परिमार्जन
व्यावहारिक ज्ञान है ,
तो कभी यह आत्ममंथन प्रेरक तत्व ज्ञान है ,
यह त्याग एवं बलिदान भावना की शक्ति है ,
यह धैर्य एवं साहस पराकाष्ठा की प्रतिमूर्ति है ,
यह अबोध शिशु की तरह पवित्र एवं सरल है ,
तो कभी क्लेश एवं दुःखों से व्याप्त दुरूह जटिल है,
जीवन मूल्यों का सम्मान कर इसे
आसान बनाना होगा ,
समय का सदुपयोग कर सार्थक जीवन
निर्वाह करना होगा ।