जीवन अनमोल है
जीवन अनमोल है
जीवन है अनमोल जिंदगी छोटी है।
छोटे हैं दिन-रात बड़ी कसौटी है।
पल-पल छिन-छिन वक्त गुजरता है
एक तरफ अरमान दूसरे रोटी है।।
समय प्रबंधन मूल काम है जीवन में।
अनुबंधन मन का मन से है जीवन में।
संतुलन साधक हर खेल में सफल रहे
भोले मन तो रहे टूटते जीवन में ।।
माना कि अनमोल जिंदगी अपनी है
सुख हो दुख हो आखिरकार गुजरनी है।
क्यों नहीं हम हंसी-खुशी से काट लें
ये जीवन की नदिया पार उतरनी है ।।
सब रिश्तों की डोर बंधी हो प्यार में
हर मुश्किल आसान लगे है प्यार में।
प्रेम मूल है जीवन के व्यापार का
समझ लीजिए सार बहुत है प्यार में।।
हंसना-रोना,जीना-मरना जारी है
आए हैं तो जाना नियती हमारी है।
“मौज” जिंदगी नाम ही आना-जाना है
सच का दामन थाम लें सांस उधारी है।।
विमला महरिया “मौज”