जीवं के विभिन्न रंग
****जीवन के विभिन्न रंग****
************************
रंग बिरंगे फूलों सा है जीवन
मौसम सा ढंग बदलता है जीवन
धूप छाँव के साये जैसे दुख सुख
बसंत और शिशिर जैसा है जीवन
अमीरी गरीबी के खेल दिखाता
राजा और रंक बनाता है जीवन
कभी कभी सियार सिंह सा दहाड़े
शेरो को गीदड़ बनाता है जीवन
बाल ,बुढ़ापा , जवानी जीवन रंग
जन्म मृत्यु याद कराता है जीवन
अच्छे बुरे कर्मों का यहाँ समंजस्य
अच्छाई बुराई बतलाता जीवन
कहीं कष्टप्रद कट जाती जिंदगी
ऐशोआराम में कट जाता जीवन
अभिमानी का सदा सिर है झुकाए
आचारी को मान दिलाता जीवन
सहकारी , सदाचारी मैत्री बनो
शिक्षाप्रद पाढ़ पढ़ाता है जीवन
मनसीरत गर पुरुषेन्द्र बन जाए
सही दिशा में ले जाता है जीवन
*************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)