जीने की कला
जिंदगी में कुछ लोग,
कुछ कर दिखाते हैं ,
कुछ भी ना होने पर भी सब कुछ है,
ये जताते हैं,
औरों के सुख में ही नही,
दुःख में भी साथ निभाते हैं,
कितनी भी विपरीत परिस्थिति या संकट हो,
हार नहीं मानते हैं,
आत्मविश्वास से परिपूर्ण निष्ठा से
कर्म करते रहते हैं,
वर्तमान को सार्थक बनाकर,
अपना भविष्य स्वयं सुनिश्चित करते हैं,
अन्याय का विरोध करते हैं,
सच के साथ रहते हैं ,
आतंक एवं दमन के विरुद्ध
धैर्य एवं साहस के साथ लड़ते हैं ,
ऐसे कुछ लोग हमेशा याद रहते हैं ,
जो ज़िंदादिली से ज़िंदगी जीने की कला जानते हैं।