जीने का ना कोई बहाना चाहिए
जीने का ना कोई बहाना चाहिए
अब तो यार वही पुराना चाहिए
दिल को दिल से लगाना चाहिए
इश्क़ में थोड़ा फड़फड़ाना चाहिए
यार बना लो कितने भी तुम
रूठ जाने का कोई बहाना चाहिए
प्यार हो जाए अगर ज़िन्दगी में
फिर बात करने का ना कोई बहाना चाहिए
दुःख है थोड़े माना इस डगर में
हँसते हुए सबको पर लगाना चाहिए
दो जिस्म और एक जान है
मुश्कलात में भी साथ निभाना चाहिए
भूपेंद्र रावत
13।10।2017