जीना है तो सीखना है
जीना है तो सीखना है
बहुत बड़ी बेमतलबी है यह दुनिया
जब हम चुप रहते हैं तो
अन्याय का शिकार हो जाते हैं
यदि अन्याय के विरूद्ध आवाज़ उठाते हैं तो
विरोधी का नाम लेना पड़ता है
जो शासन सत्ता के नज़दीक हैं
बातें सभी चुपचाप स्वीकार करते हैं
जीत उसी का होता है
अकर्म – कुकर्म सभी सकर्म हो जाते हैं
दर्जे की जिंदगी के मोह में
कभी – कभी सच झूठ बनता है और
झूठ सच का रूप धारण करता है
यह वेष आसानी से
उतर जाता ही नहीं
असली बनकर अकड़ दिखाता है
बहुत कठिन है,
सबको साथ ले जाने में
दूसरे की तरह व्यवहार करना,
मुश्किल है नकली बनकर रह जाना और
बातें छिपाकर आगे के कदम लेना,
कई लोगों का तो
यह आसानी बात है
अपने आप में आ जाती है
फटाफट सीख लेते हैं
जीने की चालाकी कला,
जो यथार्थवादी है वह
दूसरे की नज़रों से गिर जाता है
परेशानी होती है
अपना रास्ता बनाकर चलना
मंजिल तक खड़े रहना ।
दीपाली कालरा
—