जिसने आपके साथ बुरा किया
जिसने आपके साथ बुरा किया
हमेशा आपका बुरा ही चाहा
और आपसे भी उम्मीद रखता है की जब भी आपको मौका आप उसका बुरा ही करोगे
ऐसे इंसान की उम्मीद तोड़ने से जो संतुष्टि मिलती है, वो अलौकिक है।
तो एक बार जो आपसे बुरे की उम्मीद रखता है उसके साथ भी अच्छा कर के देखें उसे कैसा लगा? इसपर गौर न करें, आपको कैसा लगा इस पर ध्यान देना ।
क्योंकि आपकी ये अच्छाई देखकर भी अगर उसके भीतर की क्रूरता नहीं मरी और आपको उससे फर्क पड़ता है तो आपमें भी क्रूरता आ जायेगी।
और आपकी अच्छाई देखकर वो बदल गया तो ये अच्छी बात है लेकिन इससे भी आपके अंदर अभिमान या श्रेष्ठता का भाव आ सकता है, तो आप अच्छा व्यवहार करें सामने वाले की प्रतिक्रिया से अच्छे व्यवहार में होने वाले उन्मूलन को रोकें।