जिन्दगी की गहराई में जाकर देखें
जिन्दगी की गहराई में जाकर देखें
उम्मीदों के चिराग जलाकर देखें
इतिहास फिर दुहराएगा खुद को
गिरे हुए को एक बार उठाकर देखें
मिटा देगा अंधेरा वो रोशनी तो
खुदा के लिए खुद को जलाकर देखें
ग़ैर भी अपने हो जाया करते है
प्यार से उन्हें गले लगाकर देखें
सुख दुःख की परवाह किसे “नूरी”
जब भी चाहें हमें हंसाकर देखें
नूरफातिमा खातून “नूरी”
१३/३/२०२०