जिनका मन और दिल साफ़ होता है
जिनका मन और दिल साफ़ होता है
वो हमेशा ही दुःखी रहते हैं
उनके दुःख के कारण कोई और नहीं
बल्कि उनके अपने होते हैं
दुनियां से लड़ने वाले लोग
अपनों से ही नहीं लड़ पाते हैं
न तो अपने कभी हमें समझ पाते हैं
न ही हम अपनों को समझा पाते हैं
इसी तरह से हम ज़िंदगी की लड़ाई
अपनों से ही हार जाते हैं
दुनियां जीतकर भी क्या फ़ायदा
जब अपने ही साथ छोड़ जाते हैं
मोह, माया, लगाव, प्रेम, समर्पण
सब एक समय व्यर्थ ही रह जाते हैं
_ सोनम पुनीत दुबे