जिद्दी मन
कहीं उडती हुई रेत का बबंडर थामने की जिद् है
कहीं नफ़रत मे आमने सामने की जिद् है
कहीं बद से बद्तर हो गई हैं यादों की बारिशें
न बरसती है न बनकर भाप आंखों से टपकती हैं
कहीं मन सूना है किसी के चले जाने के बाद
कहीं दिल तडपता है किसी के गुजर जाने के बाद
कहीं बादलों की काली स्याह अठखेलियां हैं
कहीं आसमानों में तारों बीच तेरी हवेलियां हैं
कोई कह के गुजरा है भरोसा कर नसीब पे
मुकद्दर से खफ़ा शायद मेरी हथेलियां हैं
Priy@Dd