जिंदगी के रास्ते
जिंदगी के रास्ते,
बड़े ही पेचीदा।
कहीं पथरीले ,
कहीं साफ ।
कहीं सम ,
तो कहीं विषम।
कहीं समतल ,
कहीं पठार।
कई नदिया,
कई पर्वत ,
रास्तों पर ।
कहीं अंधेरा,
कहीं उजाला ,
कहीं बहार ,
तो कहीं पतझड़ ।
और अंत में मंजिल ,
और फिर सफर खत्म ।