जिंदगी ‘आज’ है।
जिंदगी…
अनुभूतियों का अहसास है
अपनों की तलाश है
गमों की कड़वाहट औऱ
खुशियों की मिठास है
उलझे- सुलझे रिश्तों का
धोखा और विश्वास है
टूटते हुए उन ख्वाबों का
अनकहा-सा ‘काश’ है
चाँद-सी खूबसूरत है
सूरज का प्रकाश है
दिन की चहल-पहल है
खामोशी भरी रात है
एक विस्तृत समंदर-सी
कभी ना बुझने वाली प्यास है
जिंदगी अनोखी है
इसका अलग ही अंदाज है
जिंदगी खट्टी-मीठी
यादों का इतिहास है
कल हो , ना हो मालूम नहीं
जिंदगी ”आज” है
जिंदगी बस ‘आज’ है।
– मानसी पाल ‘मन्सू’