जिंदगी अवसर देती है ___ लेख
*** जिंदगी अवसर देती है ***
जिंदगी में अनेक मोड़ आते हैं, कुछ याद रह जाते हैं कुछ यादें छोड़ जाते हैं। जब हम छोटे नादान अनजान होते हैं, सटीकनिर्णय नहीं कर पाते हैं। उम्र के इस पड़ाव पर कई लम्हें ऐसे आते हैं। यदि हमने उन पर सही निर्णय कर लिया तो जीवन के दृश्य बदल जाते हैं।
हमारे जीवन में भी एक ऐसा मोड़ आया था।
पर निर्णय सही नहीं हो पाया था।
हम अपनी धुन के दीवाने रहे, मित्रो के कथन नहीं सुने
यदि उनकी मानते तो आज हम भी जहां वे है वही होते।
हमने अपने जीवन का वह अवसर खो दिया।
आज हम पछताते हैं।
परंतु अब हम अपने साथ रहने वाले या हमसे उम्र में छोटे छात्र छात्राओं को यह बात जरूर समझाते हैं जिंदगी अवसर देती है इसे भूना लीजिए।
मैंने अपने जीवन में यह भी महसूस किया कि निश्चित ही इस समग्र मनुष्य समाज के जीवन में ऐसे क्षण आते होंगे जब वह अपनी गलतियों से उसका लाभ नहीं उठा पाते होंगे और बाद में पछताते होंगे।
अब हम चाहते हैं हर व्यक्ति जीवन में मिले अवसर का लाभ उठाएं अपने जीवन को सफल बनाएं।।
राजेश व्यास अनुनय