जागरूकता
शीर्षक – जागरूकता
*****************
खम्भों की बिजली जागरूकता देती है।
हमारे बचपन और जवानी में याद आती है।
वो पढ़ना और रात बीताना पल याद है।
जिंदगी भी एक सच के अनुभव देती हैं।
जागरूकता और जागृति खम्भे भी देते हैं।
सच और झूठ की पहचान समय देता है।
हम समय को भूल कर जीवन जीते हैं।
बस यही जीवन में और हम सभी जानते हैं।
मंदम और तेज बिजली का आज याद है।
खम्भों की सोच हमारी राह बतातीं हैं।
जिंदगी और जीवन की पहचान होती हैं।
हां हम सभी एहसास और एतबार रखते हैं।
***********************
नीरज कुमार अग्रवाल चंदौसी उ.प्र