ज़िंदगी है एक रंगमंच
ज़िंदगी है एक रंगमंच,
यहॉं हर किसी को अपना किरदार निभाना है,
और लौट जाना है,
सोच ना तू कि स्थाई तेरा ठिकाना है,
बड़े बड़े अभिनेता हुए,
बड़े ही जिन्होंने नाम किए,
पर अब इतिहास के पन्नों में,
उनका आशियाना है,
यहॉं हर हाल में किरदार निभाना है,
ख़ुशी मिले या गम,
सबको समान रूप से अपनाना है,
बस ख़ुशी से अपना किरदार निभा कर,
सबने चले जाना है,
गर ढेरों है दुश्वारियां राह में,
तो गम ना कर, उसका इशारा समझ,
उसने तुझे सर्वश्रेष्ठ माना है,
क्योंकि काबिल को ही मिलता,
मुख्य किरदार,जो तुझे जी-जान से निभाना है,
बस समझ ले खुद को मुख्य किरदार,
तुझे ही सब समझना-समझाना है,
पूरी शिदत से अपना किरदार निभाना है,
और सम्मान से वापिस जाना है ..