ज़िंदगी एक किताब है..
ज़िंदगी वो किताब है..
जिसमें संकलित हैं..
प्रेम की झील पर तैरते
अबोध.. अप्रवासी पक्षियों का
अनौपचारिक अनुबंध!
यर्थाथ को समेटती संवेदनाओं के..
परिपक्व भाव,
जहाॅं अनुभूतियों ने उकेरें हैं..
संबंधों की उम्र के हर पड़ाव!
ज़िंदगी वो किताब है..
जिसके हर पन्ने पर अंकित है..
मेरा और तुम्हारा एक होना!
स्वरचित
रश्मि लहर