जहां पर रब नही है
एक जर्रा भी ना ऐसा, जहां पर रब नही है
ये बात कुछ अलग है,तुमको खबर नही है ।
बोया जो बीज नेकियों का,वो जाया न जायेगा,
ये बात अलग है,की तुझको कुछ सबर नही है ।।
ना कुछ लेकर आए थे,ना कुछ लेकर जाना है,
ये जीवन का मंच है,अपना किरदार निभाना है ।
तुझको ये तय करना है,किस ओर तुमको जाना है,
एक तरफ दिल की हसरत,एक तरफ जमाना है ।।
सुख दुख चाहे कुछ हो,सबको ह्रदय से लगाना है,
मानव जीवन है अमूल्य,इसको ना व्यर्थ गवाना है ।
एक दिन तो आखिर सबको,दुनियां छोड़ के जाना है,
खाली हाथ नही साथ में,यश अपयश को ले जाना है ।।