जवाब आ गया माँ !
जवाब आ गया माँ !
****************************************************************************
क्यों कोई जवाब नहीं आ रहा बेटी ? पूरे तीन महीने हो गए तुम्हारे पिताजी को शहर के उस अस्पताल में भर्ती हुए । न जाने कैसा इलाज चल रहा है ! न जाने कैसी तबियत होगी उनकी ! न जाने कैसे रह रहा होगा तुम्हारा भाई अपने बीमार पिताजी के साथ तीमारदार बनकर !
हे भगवान ! कौन है हमारा इस दुनिया में तेरे सिवा ! तू ही कुछ चमत्कार कर ! कुछ तो कुशलक्षेम आये ! कोई तो जवाब आये ! – कहते कहते वह भगवान के चरणों में गिर पड़ी थी ।
तभी दरवाजे पर दस्तक सुनकर उसकी बेटी दरवाजे तक गयी और कुछ देर में वापस आ गयी ।
– जवाब आ गया माँ ! भैया वापस आ रहे हैं पिताजी को लेकर ! हमें अब पिताजी की सेवा करनी है ! दिल से ! जी-जान से !
– भगवान ने तो नहीं दिया माँ ! पर जवाब दे दिया है सारे डाक्टरों ने ! सारे सर्जनों ने !
…… इंतज़ार और भी भारी लगने लगा था ।
*****************************************************************************
हरीश चन्द्र लोहुमी, लखनऊ (उ॰प्र॰)
*****************************************************************************