जवानी का अभिप्राय
एक जवान जो है देश की सीमा पर ,
दुश्मन देशों से लोहा लेता ।
पूरी हिम्मत और पुरुषार्थ से ,
और मुकाबला करते हुए ,
अपनी जान की परवाह न करते हुए ,
शहीद हो जाना ।
एक जवान वो जो देश के भीतरी दुश्मनों ,
से पूरी वीरता से टक्कर लेना ।
अपना आराम
घर का सुख
परिवार का मोह
बस एक फोन कॉल पर सब छोड़कर ,
अपने कर्तव्य को निभाने चल पढ़ना ।
समाज की सेवा हेतु हर समय
तत्पर रहने वाला इंसान ।
यह वो वीर जवान है
जिन्होंने अपनी जिंदगी ,
अपनी जवानी देश और समाज के हित ,
समर्पित कर दी।
धन्य है इन जवानों का जीवन ,
जो किसी के काम आया ।
ऐसे निस्वार्थ ,कर्तव्यनिष्ठ ,
कर्मशील जवानों को हमारा नमन ।
जिनकी वजह से हम रात को चैन से सोते हैं
दिन भी सुकून से गुजारते है ,
त्यौहार खुशी से मनाते है।
सिर्फ इन वीर जवानों के दम पर ।
हम इनके कर्जदार हैं और सदा रहेंगे।
हम इस लायक तो नही इनके के लिए ,
कुछ कर सके ।
बस इनको नमन करे ,
इनका एहसान माने और
और इनके लिए खुदा से दुआ करें,
यही हम नागरिकों का कर्तव्य है।
क्योंकि यह है असली जवान ,
जवानी का असली अर्थ इनसे सीखें ,
पाश्चात्य रंग में रंगे अकर्मण्य युवा वर्ग ।
जय हिंद !! जय जवान !